मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 16, 2024 8:23 पूर्वाह्न

printer

अरूणाचल प्रदेश: चुनाव कर्मियों के पहले दल को चार आंतरिक और दूर-दराज के मतदान केन्‍द्रों पर चुनाव संबंधी सामग्रि‍यों के साथ विमान से पहुंचा दिया गया

अरूणाचल प्रदेश में चुनाव कर्मियों के पहले दल को कल चार आंतरिक और दूर-दराज के मतदान केन्‍द्रों पर चुनाव संबंधी सामग्रि‍यों के साथ विमान से पहुंचा दिया गया। ये मतदान केन्‍द्र क्रा-दादी जिले के ताली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पिप-सोरंग सर्किल में हैं। इसकी जानकारी कल शाम संवाददाताओं को अरूणाचल प्रदेश के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी को ओ.एस.डी. टोको बाबू ने दी। उन्‍होंने कहा कि चुनाव कर्मियों के दल को ताली में रखा जाएगा और यहां से यह दल चार मतदान केन्‍द्रों तक पैदल चलकर पहुंचेगा।

श्री बाबू ने कहा कि शेष मतदान केन्‍द्रों के लिए भी पैदल चलने की जरूरत होगी। चुनाव कर्मियों का दल जिला मुख्‍यालयों से अपने-अपने मतदान केन्‍द्रों के लिए कल रवाना होगा।

उन्‍होंने बताया कि इस राज्‍य में अब तक 33 चुनाव संबंधी हिंसक घटनाओं की खबर मिली है। संबंधित थानों पर मामले दर्ज कर लिये गए हैं। पश्चिम कामेंग जिले में चुनाव संबंधी हिंसा में एक व्‍यक्ति की मौत हो चुकी है।

अरूणाचल प्रदेश में पहले चरण में 19 अप्रैल को एक साथ लोकसभा और विधानसभा के चुनाव कराये जा रहे हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला