जून 1, 2024 5:30 अपराह्न

printer

अरूणाचल प्रदेश और स‍िक्किम विधानसभा चुनाव के लिए कल होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी

अरूणाचल प्रदेश और स‍िक्किम विधानसभा चुनाव के लिए कल होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना सवेरे 6 बजे शुरू होगी। पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी। उसके बाद इलेक्‍ट्रोनिक रूप से की गई पोस्‍टल बैलेट सिस्‍टम और ईवीएम के मतों की गिनती की जाएगी।

अरूणाचल प्रदेश की 60 सदस्‍यों की विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी दस सीटें र्निविरोध जीत चुकी है। राज्‍य में मतगणना के लिए 24 केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए दो हजार से अधिक चुनाव अधिकारी तैनात किए गए हैं।

स‍िक्किम में 32 सदस्‍यों की विधानसभा के लिए 146 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्‍य में मतगणना के लिए छह केंद्र बनाए गए हैं। प्रमुख उम्‍मीदवारों में राज्‍य के निवर्तमान मुख्‍यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, विधानसभा अध्‍यक्ष और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के नेता अरुण कुमार उप्रेती, पूर्व मुख्‍यमंत्री पवन कुमार चामलिंग तथा प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाडी तथा सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता बाइचुंग भूटिया, प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष डी.आर.थापा शामिल हैं।

आकाशवाणी से बातचीत में अपर मुख्‍य चुनाव अधिकारी पेमा ल्‍हाडेन लामा ने कहा कि मतगणना की प्रक्रिया की निगरानी के लिए राज्‍य में 19 प्रेक्षक तैनात रहेंगे। मतगणना केंद्रों के आस-पास धारा 144 लगा दी गई है।  

इन विधानसभाओं का कार्यकाल कल यानी 2 जून को समाप्‍त हो रहा है। पूर्वोत्‍तर के इन दोनों राज्‍यों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले गए थे।