अरूणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए कल होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना सवेरे 6 बजे शुरू होगी। पहले डाक मत पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक रूप से की गई पोस्टल बैलेट सिस्टम के वोटों की गिनती होगी। अरूणाचल प्रदेश में मतगणना के लिए 24 केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए दो हजार से अधिक चुनाव अधिकारी तैनात रहेंगे। अरूणाचल प्रदेश की 60 सदस्यों की विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी दस सीटें निर्विरोध जीत चुकी हैं।
सिक्किम में विधानसभा की 32 सीटों के लिए चुनाव हुए हैं।
इन विधानसभाओं का कार्यकाल कल यानी 2 जून को समाप्त हो रहा है। पूर्वोत्तर के इन दोनों राज्यों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले गए थे।