छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव कल 29 जुलाई को राज्य की चार नगर पालिकाओं – मंदिर हसौद, बांकी मोंगरा, लोरमी और पंडरिया में मोर संगवारी योजना का विस्तार करेंगे। श्री साव लोरमी में आयोजित कार्यक्रम में इस योजना की शुरूआत करेंगे। कार्यक्रम में ’’मोर संगवारी’’ अपांइटमेंट मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया जाएगा।
’’मोर संगवारी’’ के अंतर्गत नागरिकों के लिए चैट बोट की सुविधा व्हाट्सअप के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही तत्काल अपांइटमेंट लिए जाने और मुहैया कराई जा रही सेवाओं के लिए आवश्यक दस्तावेज संबंधी सभी जानकारियां भी प्रदान की जाएंगी। शासकीय कार्यालयों से नागरिक सेवाएं घरों तक पहुंचाने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर “मोर संगवारी” योजना का विस्तार किया जा रहा है।
Site Admin | जुलाई 28, 2024 7:44 अपराह्न
अरुण साव 29 जुलाई को योजनाओं का विस्तार करेंगे
