छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव कल लोकपर्व हरेली के अवसर पर जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के तहत रायपुर के चंगोराभाठा में आयोजित शिविर में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कृषि औजारों और गेड़ी की पूजा कर प्रदेशवासियों और किसानों की सुख-समृद्धि की कामना की। श्री साव ने डॉ. खूबचंद बघेल उद्यान में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत हरिशंकरी का पौधा लगाया।
श्री साव ने जनसमस्या निवारण शिविर में दिव्यांगों को व्हील चेयर, वार्डवासियों को नए बने राशन कॉर्ड, भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र, स्वसहायता समूहों की महिलाओं, पीएम स्वनिधि और प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को चेक प्रदान किया। उन्होंने सफाई मित्रों को सम्मानित भी किया।
श्री साव ने शिविर में रायपुर नगर निगम के चैटबोर्ड का शुभारंभ भी किया। इसके माध्यम से अब लोगों को ऑनलाइन संपत्ति कर जमा करने, नए नल कनेक्शन के लिए आवेदन देने और जमीन-खरीदी बिक्री जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इस अवसर पर उन्होंने वार्ड में विभिन्न विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की।