छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री तथा विधि-विधायी कार्य मंत्री अरुण साव आज रायपुर के नरदहा स्थित एक निजी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए श्री साव ने कहा कि देश में तीन नये कानूनों को लागू करना केन्द्र सरकार का क्रांतिकारी निर्णय है।
यह लोगों को त्वरित न्याय दिलाने और देश की न्यायिक व्यवस्था में सुधार की दिशा में बड़ा कदम है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने सम्मेलन में उत्कृष्ट शोध प्रस्तुत करने वाले शोधार्थियों और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
तीन दिवसीय इस सम्मेलन में देशभर के कानून विशेषज्ञों, न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, शिक्षाविदों और शोधार्थियों ने ‘डिकोडिंग द चैलेंजेस ऑफ इंडियास न्यू क्रिमिनल लॉज’ पर विचार-विमर्श किया।