अरुणाचल प्रदेश में 60 सदस्यों की विधानसभा और लोकसभा की 2 सीटों के लिए भरे गए नामांकन पत्रों की कल जांच की गई। कुल मिलाकर विधानसभा की 58 सीटों के लिए 168 नामांकन पत्र वैध पाए गए और 2 विधानसभा सीटों के नामांकन पत्रों की जांच आज सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
लोकसभा के 2 क्षेत्रों के लिए 15 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए। अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट के लिए 8 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा कराए गए जिनमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू तथा कांग्रेस के उम्मीदवार नबाम तुकी शामिल हैं।
अरुणाचल पूर्व लोकसभा क्षेत्र के लिए सात उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए।
अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को 60 सदस्यों की विधानसभा और अरुणाचल पश्चिम और अरुणाचल पूर्व लोकसभा सीट के लिए भी एक साथ मतदान कराया जाएगा।