मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 12, 2024 8:22 अपराह्न

printer

अरुणाचल प्रदेश में निवर्तमान मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने राज्यपाल से मुलाकात की और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया

अरुणाचल प्रदेश में नवनिर्वाचित भाजपा विधायक दल के नेता और निवर्तमान मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने आज शाम राज्यपाल के टी परनायक से मुलाकात की और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके बाद राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया।

इससे पहले दोपहर में भाजपा विधायक दल की बैठक में श्री खांडू को सर्वसम्मति से पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ उपस्थित थे।

नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह कल सुबह 11 बजे ईटानगर के दोरजी खांडू कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष की उपस्थिति में शपथ लेंगे।