मौसम विभाग ने आज अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अरुणाचल के अलग-अलग हिस्सों में सोमवार तक तेज़ बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। देश के उत्तर पूर्वी हिस्सों, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में आज तेज बारिश होने की संभावना है। जबकि बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज के साथ बारिश होने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है। महाराष्ट्र के मध्य भाग और मराठवाडा के अलावा देश के अधिकांश हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Site Admin | अगस्त 8, 2025 8:45 पूर्वाह्न
अरुणाचल प्रदेश में तेज बारिश की संभावना
