अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा है कि राज्य सरकार सार्वजनिक निजी भागीदारी-पीपीपी मोड में तीन और मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बना रही है। उन्होंने बताया कि ये मेडिकल कॉलेज पूर्वी सियांग, नामसाई और पश्चिमी कामेंग जिले में होंगे। श्री खांडू ने कल ईटानगर में टोमो रीबा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज- टीआरआईएचएमएस में 2024-25 बैच के प्रवेश समारोह में भाग लेते हुए यह बात कही।
इस शैक्षणिक वर्ष से टीआरआईएचएमएस में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए सीटों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है। श्री खांडू ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष से सीटों की संख्या में वृद्धि का मतलब है कि अधिक संख्या में स्थानीय युवाओं को चिकित्सा की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। 100 में से 85 सीटें अरुणाचल प्रदेश के एसटी छात्रों के लिए आरक्षित होंगी।
श्री खांडू ने कहा कि राज्य में कैंसर की बढ़ती दरों की जांच के लिए डॉ. बी. बोरूआ कैंसर संस्थान, असम और अरुणाचल प्रदेश राज्य कैंसर सोसायटी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं।