अरुणाचल प्रदेश में ऊपरी सुबनसिरी जिला पुलिस ने मंगलवार को नशीली दवा मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर दोनों को गिरफ्तार लिया। उनके पास से साबुन के 10 डिब्बे बरामद किए गए, जिनमें लगभग 112 ग्राम हेरोइन और अन्य संबंधित वस्तुएं भी थीं। दापोरिजो पुलिस स्टेशन में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।
Site Admin | मई 8, 2024 7:03 अपराह्न
अरुणाचल प्रदेश में ऊपरी सुबनसिरी जिला पुलिस ने नशीली दवा मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया
