भारत ने चीन द्वारा राज्य अरुणाचल प्रदेश के कई जगहों के नाम बदलने की लगातार कार्रवाई की निंदा की है। विदेश मामलों के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि लगातार मन-गढ़ंत नामों से अरुणाचल प्रदेश की वास्तविक सच्चाई नहीं बदल सकती। यह हमेशा से भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा।
भारत की यह प्रतिक्रिया चीन की बार-बार नाम बदलने की कार्रवाई के बाद आई है। कल विदेश मंत्री डॉ0 एस0 जयशंकर ने कहा था कि नाम बदलने से किसी भी तरह का असर नहीं होता। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का राज्य था, है और रहेगा।