मार्च 28, 2024 8:04 अपराह्न

printer

अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अटूट हिस्सा था, है और रहेगा : विदेश मंत्रालय

 

विदेश मंत्रालय ने आज फिर कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अटूट हिस्सा था, है और रहेगा। नई दिल्‍ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के मामले में भारत ने अपना रुख बार बार स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा है कि चीन जितने चाहे आधारहीन दावे करता रहे लेकिन इससे भारत के रूख में कोई बदलाव नहीं आएगा।

रूस की सेना से भारतीय नागरिकों को मुक्त कराने के बारे में श्री जायसवाल ने कहा कि मंत्रालय इस संबंध में रूसी अधिकारियों के सम्‍पर्क में है। उन्होंने कहा कि भारत ने इस मामले को दृढ़ता से उठाया है और जल्‍दी से जल्‍दी अपने नागरिकों की रिहाई और मुक्ति करने को कहा है।