फ़रवरी 24, 2025 1:45 अपराह्न

printer

अरुणाचल प्रदेश ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत घरों का निर्माण 100 प्रतिशत पूरा कर लिया है

अरुणाचल प्रदेश ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत घरों का निर्माण सौ प्रतिशत पूरा कर लिया है। मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। श्री खांडू ने कहा कि राज्य में यह लक्ष्य इस महीने 21 फरवरी को पूरा कर लिया गया।

अरुणाचल प्रदेश ने राज्य में इस योजना के तहत सभी 35 हजार 591 घरों का निर्माण पूरा कर लिया है। श्री खांडू ने आगे कहा कि यह सभी के लिए आवास की दिशा में सरकार द्वारा उठाया कदम है, जो अनगिनत परिवारों के लिए सुरक्षा, सम्मान और बेहतर भविष्य लेकर आएगा।

मुख्यमंत्री ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया।