अक्टूबर 10, 2025 9:22 अपराह्न

printer

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने मोटरसाइकिल अभियान के इटानगर चरण को झंडी दिखाकर रवाना किया

 

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल के.टी. परनाइक ने आज राजभवन, इटानगर से 63वें वालोंग दिवस के उपलक्ष्य में मोटरसाइकिल अभियान के इटानगर चरण को झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यालय 3 कोर द्वारा संकल्पित और 10 महार द्वारा संचालित, कुल 21 सवार, भारतीय सेना के 11 और अरुणाचल प्रदेश और असम के 10 नागरिक सवार, 1962 के चीन-भारत युद्ध के नायकों को सम्मानित करने के लिए तवांग से वालोंग तक नौ दिवसीय अभियान में भाग ले रहे हैं।

 

प्रतिभागियों के साथ बातचीत में, राज्यपाल ने वालोंग की लड़ाई की विरासत को संरक्षित करने में उनके समर्पण के लिए 3 कोर, आयोजन टीम और सभी सवारों की सराहना की।

 

राज्यपाल ने वालोंग की लड़ाई के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा दिए गए अमूल्य सहयोग को स्‍मरण किया। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के लोग, दुर्गम क्षेत्र के बावजूद, अत्यंत देशभक्त और राष्ट्रवादी हैं।