अरुणाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी पवन कुमार सेन ने राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए आज ईटानगर में राज्य के सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की।
इसमें उन्होंने राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई। मुख्य चुनाव अधिकारी ने सभी हितधारकों से निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया। बैठक में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के लिए दिशा-निर्देशों की सूची सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को वितरित की गई।