नवम्बर 7, 2024 8:55 पूर्वाह्न

printer

अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने नामसाई में 15 दिवसीय जल उत्सव अभियान का शुभारंभ किया

अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने कल नामसाई में 15 दिवसीय जल उत्सव अभियान का शुभारम्भ किया। जल उत्सव अभियान राष्ट्रीय जल जीवन मिशन और जल शक्ति मंत्रालय कल एक राष्‍ट्रव्‍यापी पहल का हिस्‍सा है, जिसका उद्देश्य स्थायी जल प्रबंधन के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन को बढ़ावा देना है।

 

इस अवसर पर श्री मीन ने सामूहिक जिम्मेदारी और सरकारी बुनियादी ढांचे, विशेष रूप से जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनाई गई परिसंपत्तियों के सतत सामुदायिक स्वामित्व की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अभियान में अनुकरणीय भागीदारी और स्वामित्व प्रदर्शित करने वाले गांव के लिए विशेष प्रशंसा पुरस्कार की भी घोषणा की।