अरुणाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री चौना मीन ने आज दोईमुख में राजीव गांधी विश्वविद्यालय में विद्यार्थी गतिविधि केंद्र का उद्घाटन किया, बौद्ध अध्ययन केंद्र की आधारशिला रखी और संकाय तथा विद्यार्थियों के साथ बातचीत की।
इस अवसर पर श्री मीन ने विद्यार्थी गतिविधि केंद्र की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। इसका उद्देश्य ज्ञान सृजन को सुविधाजनक बनाना, समुदाय को बढ़ावा देना और अनुसंधान क्षमताओं को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि बौद्ध अध्ययन केंद्र बौद्ध धर्म के दर्शन और सिद्धांतों की स्थापना, अध्ययन और शोध में सहायता करेगा।
श्री मीन ने राज्य के गुमनाम नायकों के अनुसंधान और खोज में उनके योगदान के लिए राजीव गांधी विश्वविद्यालय और उसके संकाय सदस्यों की भी प्रशंसा की। उन्होंने विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग से राज्य के इतिहास पर और अधिक शोध करने तथा राज्य के इतिहास पाठ्यक्रम को स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल करने का अनुरोध किया।