मौसम विभाग ने आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तमिलनाडु और केरल में भी तेज बारिश की संभावना है। उत्तराखंड, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में गरज के साथ बारिश का अनुमान है।
आज राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में गर्म हवाएं चलने का अनुमान है। अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढने की संभावना है।