मौसम विभाग ने आज अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। अगले सात दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में भी गरज के साथ बारिश हो सकती है तथा बिजली कडंकने के साथ तेज़ हवाएं चलने के आसार हैं। तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और तेलंगाना में आज भारी बारिश हो सकती है। इस बीच, पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के छिटपुट स्थानों पर लू चलने और बिहार तथा ओडिशा में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है।
Site Admin | मई 17, 2025 8:41 पूर्वाह्न
अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश का अनुमान
