मौसम विभाग ने आज अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कहीं कहीं बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में आज घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि आज देश के उत्तर-पश्चिम हिस्से में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन अगले चार दिनों के दौरान इस क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती है।
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि अगले चार से पांच दिनों के दौरान उत्तरी प्रायद्वीपीय और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से लेकर पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रह सकता है।