अरुणाचल प्रदेश में एक साथ होने वाले दो लोकसभा और 60 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अवधि कल समाप्त हो गई।
दोनों संसदीय सीटों के लिए 15 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। अरुणाचल पश्चिम सीट के लिए तीन राजनीतिक दलों और पांच निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।
अरुणाचल पूर्व सीट के लिए कुल सात नामांकन दाखिल किए गये, जिनमें से तीन राजनीतिक दलों के और चार स्वतंत्र उम्मीदवार शामिल हैं। विधानसभा की 60 सीटों के लिए 197 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं।
अरुणाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि पांच विधानसभा क्षेत्र मुकतो, सागाली, ताली, तलिका और रोइंग में सिर्फ एक-एक नामांकन ही प्राप्त हुआ है।