मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 19, 2025 2:21 अपराह्न

printer

अरुंधति चौधरी 70 किलो भार वर्ग में विश्व मुक्केबाज़ी कप-2025 के फाइनल में प्रवेश किया

भारत की अरुंधति चौधरी 70 किलो भार वर्ग में ग्रेटर नोएडा में आयोजित विश्व मुक्केबाज़ी कप-2025 में जर्मनी की लियोनी मुलर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।  
 
अरुंधति के अलावा मीनाक्षी, अंकुश पंघाल, प्रवीन और नुपूर ने भी शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। 
 
मीनाक्षी ने 48 किलो भार वर्ग में कोरिया की बक चो-रोंग को, अंकुश पंघाल ने 80 किलो भार वर्ग में ऑस्ट्रेलिया के मार्लन सेवेहोन को पांच-शून्‍य से हराया। वहीं, नूपुर ने 80 किलो से अधिक के भार वर्ग में यूक्रेन की मारिया लोवचिंस्का को हराया। प्रवीन हुड्डा ने 60 किलो भार वर्ग में विश्व कप की रजत पदक विजेता पोलैंड की राईगेल्स्का एनेटा को कड़े मुकाबले में 3-2 से हरा दिया। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला