गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नागरिक संशोधन अधिनियम-सीएए पर दिए गए ब्यान पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाया है। एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए श्री शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल सीएए का विरोध अपने तथाकथित भ्रष्टाचारों से ध्यान भटकाने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल का यह आरोप की भारत में प्रवासियों के आने से अपराध बढ़ जाएंगे गलत है क्योकि ये प्रवासी पहले से ही भारत में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएए कानून के माध्यम से इन्हें सिर्फ नागरिकता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा श्री शाह ने कहा कि श्री केजरीवाल रोहिंग्या मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।
गृह मंत्री के ब्यानों को खंडन करते हुए श्री केजरीवाल ने कहा कि पड़ोसी देशों से आ रहे प्रवासियों से देश में गरीबी की स्थिति और गंभीर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे सुरक्षा व्यवस्था बदहाल हो सकती है और अपराधिक मामलें बढ सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के बडे देश सुरक्षा और रोजगार को ध्यान में रखते हुए प्रवासियों का आगमन रोक रहे हैं जिसका अनुसरण भारत को करना चाहिए।