मई 11, 2024 5:10 अपराह्न

printer

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा पर ‘एक देश एक नेता’ के विचार को बढ़ावा देने का लगाया आरोप

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविन्द केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर ‘एक देश एक नेता’ के विचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। श्री केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी को खत्‍म करना चाहती है लेकिन आम आदमी पार्टी सिर्फ एक पार्टी नहीं, बल्कि एक सोच है।

श्री केजरीवाल ने कहा कि आई.एन.डी.आई. गठबंधन 2024 में केन्‍द्र में सरकार बनाने जा रहा है और आम आदमी पार्टी उस सरकार का हिस्‍सा होगी। उन्‍होंने भाजपा पर विपक्षी नेताओं को सलाखों के पीछे भेजने का आरोप भी लगाया।