अक्टूबर 13, 2024 7:37 अपराह्न

printer

अरब सागर में लो प्रेशर एरिया के साथ मानसून ट्रफ की एक्टिविटीः मौसम विभाग

मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में लो प्रेशर एरिया के साथ मानसून ट्रफ की एक्टिविटी है। इस वजह से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं इंदौरउज्जैनग्वालियरनर्मदापुरमजबलपुरशहडोल संभाग में नमी ला रही हैं और बारिश हो रही है।

 

15 अक्टूबर तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने इंदौर समेत 27 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। आज राजधानी भोपाल सहित आधा दर्जन जिलों में हल्की बारिश हुई।

 

छिंदवाड़ारतलामधारआगर मालवाउज्जैनगुना और शाजापुर में भी  बारिश हुई। शाजापुर जिले के कालापीपल में बिजली गिरने से एक किसान की मौत होने की खबर है।