मौसम विभाग ने अरब सागर में चक्रवाती तूफ़ान शक्ति के तेज होने के बाद महाराष्ट्र में चक्रवात की चेतावनी जारी की है। विभाग ने अगले कुछ दिनों तक गरज और बिजली के साथ तेज़ हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की है। मछुआरों को उत्तर-पश्चिमी अरब सागर में न जाने की सख़्त सलाह दी गई है।
विभाग ने कहा है कि इस महीने की 8 तारीख तक मुंबई में हल्की बारिश हो सकती है। ठाणे और रायगढ़ ज़िलों के लिए भी ऐसा ही पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
महाराष्ट्र सरकार ने जिला प्रशासन को आपदा प्रबंधन प्रोटोकॉल सक्रिय करने, तटीय और निचले इलाकों की निगरानी करने का निर्देश दिया है। साथ ही आवश्यक होने पर निकासी योजना तैयार करने के के निर्देश भी दिए गए हैं।