मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 17, 2024 2:10 अपराह्न

printer

अयोध्या: सूर्य तिलक से जगमगा उठा रामलला का मस्तक

रामनवमी के अवसर पर आज दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर अयोध्या मंदिर में विराजमान भगवान रामलला की प्रतिमा के मस्तक पर सूर्य तिलक जगमगा उठा। शीशे और लेंस को शामिल करके एक व्‍यापक क्रियाविधि से रामलला की प्रतिमा पर सूर्य तिलक को संभव बनाया गया।

अयोध्या मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी।

श्रद्धालु आज सुबह से ही भगवान राम की एक झलक पाने के लिए राम मंदिर में उमड़ रहे हैं। पूरा शहर आज राम जन्‍मोत्‍सव मना रहा है। मंदिर न्‍यास ने कई एलईडी स्क्रीन की व्‍यवस्‍था की है। समूचे अयोध्या शहर में श्रद्धालुओं को उत्‍सव का साक्षी बनने के लिए सरकार सहायता कर रही है।