मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 29, 2024 11:29 पूर्वाह्न

printer

अयोध्या में हुई तीन दिवसीय दीपोत्सव की शुरूआत

 

अयोध्या में तीन दिवसीय दीपोत्सव की शुरूआत कल से हो गई है। सरयू के 55 घाटों पर 28 लाख से अधिक दीये बिछाए गए हैं। अयोध्या के सभी प्रवेश मार्गों, विषेशकर रामपथ को फूलों और रंगबिरंगी बिजली की झालरों से सजाया गया है। दीपोत्सव की शुरूआत कल शाम दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ-साथ सरयू आरती, लेजर और ड्रोन शो के प्रदर्शन के साथ हुई। ड्रोन शो में रामायण कालीन चित्रों का प्रदर्शन किया गया।

दूसरी तरफ सरयू किनारे आरती स्थल पर 1100 पुरोहितों ने एक साथ आरती करने का पूर्वाभ्यास किया। सरयू आरती स्थल को 7 ब्लॉकों में बांटकर बाकायदा नंबरिंग की गई है। इस नंबरिंग के अनुसार संत महंत और बटुक खड़े होंगे और एक साथ आरती करने का कीर्तिमान स्थापित करेंगे।