अयोध्या में स्थित अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय को, श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास को सौंपा जाएगा। इस संबंध में आज प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग और श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा और महासचिव चंपत राय भी मौजूद रहे। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी में भगवान श्रीराम के मंदिर से जुड़ी दुर्लभ धरोहरों, संरचनाओं तथा उत्खनन से प्राप्त विभिन्न अवशेषों को पूरे विश्व समुदाय के अवलोकन के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या में इस वर्ष दीपोत्सव को भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। पिछले वर्ष के साढ़े 17 लाख दीये जलाने का अपना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 21 लाख दीये जलाये जायेंगे।
News On AIR | अक्टूबर 9, 2023 8:09 अपराह्न | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS
अयोध्या में स्थित अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय को, श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास को सौंपा जाएगा
