मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 22, 2025 10:06 अपराह्न

printer

अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया

अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर आज अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। हनुमान गढ़ी, दशरथ महल, कनक भवन सहित अयोध्या के सभी मन्दिर आज श्रद्धालुओं से भरे रहे। हालांकि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र पंचांग की तिथि के अनुसार ग्यारह जनवरी को ही तीन दिवसीय प्रतिष्ठा द्वादशी का आयोजन कर चुका है पर ट्रस्ट ने आज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए विशेष तैयारी की थी। हापुड़ में लोकसभा सांसद अरुण गोविल ने असोड़ा गांव में घर-घर रामायण अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने ग्रामीणों को रामायण बांटी और लोगों से अपने जीवन में भगवान राम के आदर्शों को उतारने का संकल्प भी दिलाया। श्री गोविल ने बताया कि यह अभियान 5 वर्ष तक चलेगा, जिसमें 11 लाख रामायण का वितरण किया जाएगा।