अयोध्या में श्रीराम मंदिर परिसर में सभी 6 मंदिरों में 15 अक्टूबर से श्रद्धालु दर्शन पूजन कर सकेंगे। श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि निर्माण समिति की तीन दिवसीय समीक्षा बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि नवंबर में श्रीराम मंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। इस कार्यक्रम में अयोध्या और आसपास के जिलों से ही अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा।
श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि दो दिन की ये जो समीक्षा बैठक इसमें लगभग ये सामने आ गयी बात की परकोटा, परकोटा के छह मंदिर, शेषावतार मंदिर इसमें दर्शन का प्रारंभ अक्टूबर में हो जाएगा। जनता को, दर्शनार्थियों को जाने के रास्ते साफ हो जाएँगे। सभी बाधाएं दूर हो जाएगी।