अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से आये वारकरी समुदाय से जुड़े करीब तीन हजार लोग आज से 6 दिन तक ज्ञानेश्वरी का पारायण कर रहे हैं।
राष्ट्रीय भगवत धर्म परिषद मध्य प्रदेश के अध्यक्ष नारायण महाराज शिंदे ने बताया कि महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश से सहित अन्य कई प्रति से बड़ी संख्या में वारकरी समाज के लोग पहुंचे हैं हम सभी का एक ही उद्देश्य है जो हमारे पूर्वज हैं बैकुंठ वासी पूर्वज माधव जी महाराज ने संकल्प कराया था।
बड़ी संख्या में वारकरी समुदाय के लोगों के साथ सरयू का जल हाथ लेकर कि जब रामलाल नए मंदिर में विराजमान हो जाएंगे, तो यहां आकर संत संत ज्ञानेश्वर महाराज जी की ज्ञानेश्वरी का पारायण का आयोजन करेंगे और आज बड़े ही खुशी की बात है कि 22 जनवरी को रामलाल अपने गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं। इसलिए आज कई प्रान्तों से पुरुष और महिलाएं यहां पर आकर पूर्ण आहुति के रूप में ज्ञानेश्वरी ग्रंथ का पाठ कर रहे हैं।