अयोध्या स्थित राम मंदिर के प्रथम तल का निमार्ण कार्य नवंबर तक पूरा हो जाएगा और राम दरबार अगले छह महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने आज कहा कि अगले वर्ष मार्च तक राम मंदिर के प्रथम व द्वितीय तल का निर्माण और राम दरबार की स्थापना तथा राम सीता लक्ष्मण और हनुमान जी की स्थापना भी हो जाएगी उन्होंने कहा कि आगामी शारदीय नवरात्र से यात्री सुविधा केंद्र में अपोलो हॉस्पिटल की तरफ से इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवा शुरू की जाएगी।
Site Admin | सितम्बर 12, 2024 9:39 अपराह्न
अयोध्या में राम मंदिर के प्रथम तल का निमार्ण कार्य नवंबर तक पूरा होगा
