अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद राम की पैड़ी पर आयोजित होने वाला पहला दीपोत्सव और भी भव्य एवं अलौकिक होगा। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद अयोध्या स्थित राम की पैड़ी पर आयोजित होने वाला पहला दीपोत्सव और भी भव्य और अलौकिक होगा,यही नहीं दीपोत्सव के माध्यम से पिछले कीर्तिमान तोड़ते हुए एक नए कीर्तिमान को भी स्थापित करने जा रहा है, दीपोत्सव के नोडल अधिकारी प्रो0 एस एस मिश्रा ने बताया कि खास यह है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह प्रथम दीप उत्सव है और टारगेट बढ़ा हुआ है, 21 के सापेक्ष 25 लाख का टारगेट हम लोगों को प्राप्त करना है, उसके लिए 28 लाख कम से कम दीपक 55 घाटों पर प्रज्वलित करना होगा, 30000 वॉलिंटियर्स होंगे, जो विश्वविद्यालय परिसर,महाविद्यालय स्थानीय जितने हैं और 36 इंटर कॉलेज हैं और 40 एनजीओ हैं,सबको मिला करके।
निश्चित रूप से इस बार फिर दीपोत्सव दिव्यता से दिव्य और भव्यता से भव्य छटा बिखेरेगी।
Site Admin | अक्टूबर 20, 2024 9:52 अपराह्न
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद राम की पैड़ी पर आयोजित होने वाला पहला दीपोत्सव और भी भव्य एवं अलौकिक होगा
