मई 6, 2024 7:51 अपराह्न

printer

अयोध्या में मंदिर निर्माण दिसंबर 2024 तक पूरा होना कठिनः नृपेंद्र मिश्र

श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि मंदिर निर्माण की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जा सकता, इसलिए निर्माण दिसंबर 2024 तक पूरा होना कठिन है। ऐसे में मंदिर निर्माण पूरा होने में तीन महीने और लग सकते हैं। राम मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा के लिए अयोध्या पहुंचे श्री मिश्र ने बताया कि मंदिर निर्माण कार्य मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं परकोटे में बन रहे सप्त मंदिरों का निर्माण नवंबर 2024 तक ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि परकोटे में बन रहे अन्नपूर्णा मंदिर में ही भोग बनाया जाएगा और यही भोग रामलला को लगाया जाएगा। अन्नपूर्णा मंदिर के अलावा परकोटे में महर्षि वाल्मीकि, शबरी, निषादराज, वशिष्ठ मुनि सहित सात मंदिरों का निर्माण हो रहा है।