मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 24, 2024 8:48 अपराह्न

printer

अयोध्या में डोगरा रेजीमेंटल ग्राउंड पर 13 जिलों के लिये अग्निवीर भर्ती रैली शुरू

अयोध्या में डोगरा रेजीमेंटल ग्राउंड पर 13 जिलों के लिये अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो गई है। सेना भर्ती कार्यालय अमेठी के अन्तर्गत अम्बेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशाम्बी, कुशीनगर, महराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर के युवाओं के लिये भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। अग्निवीर भर्ती रैली दो जुलाई तक चलेगी। भर्ती रैली में फिटनेस टेस्ट और शारीरिक माप परीक्षण में उत्तीर्ण होने के बाद अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जायेगी। इसके बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिये बुलाया जायेगा। अयोध्या के जिलाधिकारी नितिश कुमार, ब्रिगेडियर के.रंजीव सिंह और स्थानीय सैन्य प्राधिकरण के समन्वय से भर्ती रैली आयोजित की जा रही है।