उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अयोध्या में किसानों की जमीन सस्ते दामों पर खरीदे जाने के सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आरोपों पर कल जवाब देते हुए कहा है कि पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी।
हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है कि अपराध और भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅलरेंस की नीति अपनायेंगे, जांच होगी कोई भी व्यक्ति बचेगा नहीं, यह हमारी जिम्मेदारी है।
इसी क्रम में प्रदेश में बढ़ते एनकाउंटर पर सपा प्रमुख के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहाकि जब कभी कोई एनकाउंटर होता है तो मजिस्ट्रेटियल जांच होती है। समाजवादी पार्टी के लोग जनता को गुमराह करना चाहते हैं। इससे पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में कल एक प्रेसवार्ता में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर अयोध्या में किसानों की जमीनों को सस्ते दामों पर खरीदकर सर्किल रेट बढ़ाने का आरोप लगाया था।
अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या में 13 हजार एकड़ से ज्यादा की भूमि सेना के युद्धाभ्यास के लिए आरक्षित थी उसे भी डिनोटिफाई करके सस्ते दामों पर बेचा गया।
उधर, सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर उठे सवालों को लेकर कल डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि मामले में सारी कार्रवाई निष्पक्ष तरीके से हुई है। एनकाउंटर की मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश भी दिए गए हैं। जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वो गलत हैं। डीजीपी ने कहा कि जाति और धर्म देखकर कार्रवाई नहीं होती हैं।