अयोध्या में कल से 14 कोसी परिक्रमा की शुरुआत होगी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार होने जा रही इस परिक्रमा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन परिक्रमा मार्ग को सुगम बनाने का काम कर रहा है। कल शाम शुरू होने वाली परिक्रमा के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए हैं। परिक्रमा पथ पर 12 स्वास्थ्य कैंप बनाए जा रहे हैं। साथ ही परिक्रमा पथ पर सभी प्राइवेट चिकित्सालयों को भी अलर्ट किया गया है। प्रशासनिक सुविधाओं की अलावा स्वयंसेवी संस्थाएं भी परिक्रमा पथ पर जगह-जगह स्वास्थ्य कैंप व सेवा कैंप लगाएंगे।
Site Admin | नवम्बर 8, 2024 9:51 अपराह्न
अयोध्या में कल से 14 कोसी परिक्रमा की शुरुआत
