मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 10, 2025 8:33 अपराह्न

printer

अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्शगांठ पर कल से शुरू होगा तीन दिवसीय प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव

अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर कल से तीन दिवसीय प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव मनाया जायेगा। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। 


पहले दिन कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का आगाज रामलला के अभिषेक के साथ करेंगे। इसके बाद सोने-चांदी से कढ़ाई की गई पीतांबरी रामलला को पहनाई जायेगी। यह पीतांबरी दिल्ली से तैयार होकर आज अयोध्या पहुंच गई है। पिछले वर्ष प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जिस विधि विधान से रामलला का अभिषेक किया गया था, उसी तर्ज पर कल प्रतिष्ठा द्वादशी पर भी रामलला का अभिषेक, पंचामृत और सरयू के जल से किया जायेगा। अभिषेक पूजन के बाद दोपहर 12:20 मिनट पर रामलला की आरती होगी।

 

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार इसमें केवल कुछ खास लोगों को ही आमंत्रित किया गया है। वहीं अंगद टीला पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि पिछले साल अभिषेक समारोह में जो लोग  शामिल नहीं हो सके थे,उन्हें अंगद टीला में प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।