मार्च 30, 2024 6:43 अपराह्न

printer

अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने घरेलू उड़ान में सिर्फ 3 महीने में ही कई उपब्धियां हासिल की

अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने घरेलू उड़ान में सिर्फ 3 महीने में ही कई उपब्धियां हासिल कर ली हैं। प्रदेश के 6 हवाई अड्डों को पीछे छोड़ते हुए इस एयरपोर्ट ने घरेलू उड़ान और यात्री की संख्या के मामले में पहला स्थान हासिल कर लिया है। यही नहीं देश में अयोध्या एयरपोर्ट को नवा स्थान प्राप्त हुआ है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के आंकड़ों के अनुसार राम नगरी का एयरपोर्ट शुरू होने के बाद से लगातार सेवाएं देने में सबसे आगे है। यही वजह है कि प्रदेश के भीतर यह एयरपोर्ट जनवरी के अंत में तीसरे और फरवरी में पहले स्थान पर पहुंच गया और मार्च में भी पहले स्थान पर ही बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर 2023 को अयोध्या एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था। 6 जनवरी से यहां विमान का संचालन शुरू हुआ। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान यहां उड़ानों और यात्रियों की संख्या काफी अधिक रही। एयरपोर्ट अथॉरिटी की मासिक रिपोर्ट में पैसेंजर और एयरक्राफ्ट मूवमेंट में अयोध्या एयरपोर्ट के आंकड़े प्रदेश में सबसे बेहतर है। अयोध्या एयरपोर्ट शुरू होने के 30 दिनों में ही 170 विमान का आवागमन हुआ। वही इन विमानों से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या लगभग 25 हजार थी। फरवरी माह में विमान के आवागम की संख्या 665 पहुंच गई तो यात्री संख्यां नब्बे हजार के पार चली गई।