अप्रैल 6, 2024 7:06 अपराह्न

printer

अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पड़ने वाली पहली रामनवमी को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं

अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पड़ने वाली पहली रामनवमी को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। रामनवमी मेला 9 अप्रैल से शुरू हो जायेगा। राम जन्मोत्सव 17 अप्रैल को है, इस कारण अयोध्या में भीड़ बढ़ने की सम्भावना को देखते हुए परिवहन निगम ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। निगम की ओर से 120 बसों का अतिरिक्त बेडा संचालित करने की तैयारी है। इसके लिये अयोध्या में हाईवे किनारे अस्थाई बस स्टैण्ड भी बनाया जायेगा। परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आदित्य प्रकाश ने बताया कि श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था देने के लिये अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती भी की जा रही है, वहीं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामनवमी में भारी भीड़ जुटने की सम्भावना के देखते हुए श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने घरों में ही रामनवमी मनायें। उधर राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में अब एलएनटी और टाटा कंसल्टेंसी के साथ, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम भी मिलकर काम करेगा। राम मंदिर का प्रथम, द्वितीय तल और प्रथम तल पर राम दरबार इस वर्ष के अन्त तक तैयार कर लिया जायेगा।