अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कल मतदान होगा। इस विधानसभा सीट पर भाजपा के चंद्रभानु पासवान, सपा के अजीत प्रसाद और आजाद समाज पार्टी के संतोष कुमार समेत 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां आज रवाना हो गईं।
चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 210 मतदेय स्थलों की वेब कास्टिंग होगी और 25 मतदेय स्थलों की वीडियोग्राफी होगी। 71 मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए है, वहीं 9 उड़न दस्ता टीमें तैनात की गई हैं। मतदान पर 9 टीमें स्टेटिक, जबकि 6 टीमें वीडियो निगरानी करेंगी। निर्वाचन आयोग ने दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 04 जोनल मजिस्ट्रेट, 41 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की है।