प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में कल और अयोध्या जिले में 18 अगस्त को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसका शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत प्रस्तावित इस मेले में एक सौ पचास प्रतिष्ठित कम्पनियों के माध्यम से सत्तर हजार से अधिक रोजगार मिलने की संभावना है। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा,कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को खासतौर पर सेवायोजित करने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
Site Admin | अगस्त 16, 2024 7:06 अपराह्न
अम्बेडकरनगर जिले में कल और अयोध्या जिले में 18 अगस्त को वृहद रोजगार मेले का आयोजन
