अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने न्यूजीलैंड की अमेलिया केर को आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी की विजेता घोषित किया है।
24 वर्षीय अमेलिया केर यह सम्मान पाने वाली पहली कीवी खिलाडी बन गईं हैं। 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए, अमेलिया ने व्हाइट फर्न्स को उनके पहले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का खिताब दिलाया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की कप्तान वोल्वार्ड्ट, श्रीलंका की चामरी अथापथु और ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ यह पुरूस्कार जीता।
आईसीसी अवार्ड्स 2024 का समापन आज आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी की घोषणा के साथ होगा।