अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कल घोषणा की है कि माइक्रोसॉफ्ट, वीडियो-शेयरिंग ऐप टिक टॉक को खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है। अमरीकी राष्ट्रपति ने टिकटॉक की बिक्री पर बोली लगाने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा है कि इसमें कई दावेदार रुचि ले रहे हैं।
ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि संयुक्त उद्यम में अमरीका का पचास प्रतिशत स्वामित्व हो। इससे पहले उन्होंने पहले टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क, ओरेकल कॉर्प के चेयरमैन लैरी एलिसन जैसे उद्यमियों को टिकटॉक को खरीदने के लिए प्राथमिकता दी थी।