मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 10, 2025 8:34 पूर्वाह्न

printer

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ट्रम्प के वैश्विक टैरिफ पर दलीलें सुनने को तैयार

अमरीका में सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प द्वारा लगाए गए व्यापक वैश्विक टैरिफ पर दलीलें सुनने के लिए सहमत हो गई है। अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान टैरिफ लागू रहेंगे। यह मामला अगस्त के अंत में वाशिंगटन की संघीय अपील अदालत के विभाजित फैसले के बाद आया है। फैसले में पाया गया था कि ट्रम्प ने टैरिफ लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम का सहारा लेकर अपने अधिकार का अतिक्रमण किया है। अपील अदालत ने फैसला सुनाया कि टैरिफ सहित कर लगाने की शक्ति कांग्रेस की प्रमुख शक्ति है जिसे संविधान ने विधायी शाखा को सौंप दिया है।