अमरीकी सरकार के कामकाज के लिए धन उपलब्ध कराने संबंधी विधेयक पर सहमति नहीं बन पाई है। अमरीका में सरकारी कामकाज ठप्प हुए एक सप्ताह हो गया है। अमरीकी संसद के उच्च सदन सीनेट में यह विधेयक पारित नहीं हो पाया। प्रस्ताव पारित करने के लिए 60 वोट की ज़रूरत थी लेकिन डेमोक्रेट और रिपब्लिकन- दोनों इसे जुटाने में विफल रहे। इसके कारण सरकारी कामकाज सातवें दिन भी बंद रहा।
रिपब्लिकन-समर्थित प्रस्ताव के पक्ष में 42 और विरोध में 52 मत पड़े। डेमोक्रेट प्रस्ताव के पक्ष में 45 और विरोध में 50 मत पड़े।
सीनेट में मतदान के बाद, राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पोस्ट में, सरकारी कामकाज ठप्प होने के लिए डेमोक्रेट्स को दोषी ठहराया।