अमरीकी संसद की विदेश मामलों की समिति ने द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करने का समर्थन किया है। यह बयान अमरीकी विदेश विभाग द्वारा पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के एक प्रतिनिधि टीआरएफ, को आधिकारिक तौर पर विदेशी आतंकवादी संगठन और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के बाद आया है। टीआरएफ ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले की ज़िम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। इस कदम से पाकिस्तान पर अपनी ज़मीन से सक्रिय आतंकवादी समूहों पर लगाम लगाने का वैश्विक दबाव बढ़ गया है।
Site Admin | जुलाई 21, 2025 1:05 अपराह्न
अमेरिकी संसद समिति ने द रेजिस्टेंस फ्रंट को विदेशी आतंकी संगठन घोषित करने का समर्थन किया
