अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कल भारत और यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों पर उच्च शुल्क लगाने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। “पारस्परिक शुल्क दरों में और संशोधन” नाम का यह आदेश सात अगस्त से प्रभावी होगा। इससे शुल्क दरें 41% तक बढ़ जाएँगी।
ट्रंप के अनुसार शुल्क में यह बढ़ोतरी अनुचित व्यापार घाटे और राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिमों को संतुलित करने के प्रयास का हिस्सा है। सीरिया पर 41%, लाओस और म्यांमा पर 40%, स्विट्जरलैंड पर 39%, इराक, सर्बिया और कनाडा पर 35% शुल्क वृद्धि की गई है। भारत पर 25% जबकि पाकिस्तान पर 19% शुल्क लगाया जाएगा।
शुरुआत में यह शुल्क पहली अगस्त से लागू होना था लेकिन सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा को अपनी प्रणाली को अद्यतन करने के लिए इसे सात अगस्त तक टाल दिया गया।